Tuesday, February 2, 2010

क्षर

इस समय हम जिस ब्रह्माण्ड में रह रहें हैं वह पाँच तत्व तीन गुणों से बना हुआ है। उसके स्वामी आदि नारायण है जिसको क्षर पुरूष कहा जाता है तथा इस ब्रह्माण्ड को क्षर ब्रह्माण्ड कहते हैं। यह काल माया का ब्रह्माण्ड भी कहलाता है। इस ब्रह्माण्ड में चौदह लोक जिसमें मृत्यु लोक से नीचे सात पाताल व इसके उपर छः लोक है। इन चौदह लोकों को आठ आवरणों (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, मन, बुद्धि, और अहंकार) ने घेरा हुआ है और हर आवरण पहले आवरण से दस गुना बड़ा है। नवधा प्रकार की भक्ति के द्वारा जीव चार प्रकार की मुक्ति (सालोक, सामीप्य, सारूप, सायुज) को प्राप्त करता है। लेकिन इन आठ आवरणों से पार नहीं जा सकता। इन आठ आवरणों से उपर ओंकार ज्योति स्वरूप (प्रणव, ज्ञान शक्ति गायत्री, निरंजन, निराकार तथा महतत्व) है। प्राकृतिक प्रलय में यहाँ तक सब समाप्त हो जाता है। इसके ऊपर सात शून्य हैं जहां से सात प्रकार के स्वर, राग और रंग निकलते हैं । इसके ऊपर उन्मुनि इच्छा शक्ति है। यह सभी महा शून्य मोह तत्व से घिरे हुए हैं । महाप्रलय में यहां तक सब लय हो जाता है।

Kshar Brahmand

The universe in which we are living at present is made up of five substances (Tatwas) & three matters (gun). The Lord of this universe is Adi Narayan who is known as 'Kshar Purush'. This universe is called 'Kshar Brahmand'. It is also known as Mrityu Lok (Kal Maya). There are fourteen worlds (lokas) in this universe, counting upward from the Mrityu Loka, are six Lokas & downward there are seven Patals. All these fourteen worlds (Lokas) are surrounded by eight envelops (Earth, Water, Fire, Air, Sky, Mind, Intellect & Ego).Each envelop is ten times bigger than the former one. Nine types of devotion (Nawadha Bhakti) can lead a Jiva to four types of (Mukti) salvation (Salok, Samipya, Sarupya & Sayuj), but he cannot cross these eight envelops. Beyond the eight envelops are the domains of Omkar Jyoti Swaroop(Pranava, Gyan Shakti Gayatri , Niranjana, Nirakaar & Mah tatwa.) During Prakrit Pralaya, all these domains cease to exist. Beyond that is the domain of the seven Sunyas, seven Swaras (tunes) Seven Raagas & Seven colors. Above that is the Unmuni Itchha Shakti. All entities upto this point are surrounded by Maha Sunya, Moh Tatwa. And everything till here ceases to exist during Final Dissolution (Maha Parlay).

img1

No comments: